भोपाल*जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के चलते जिला पंचायत बैठक में पीएचई

0

लोकेशन भोपाल*जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के चलते जिला पंचायत बैठक में पीएचई के कर्मचारियों को होना पड़ा बेइज्जत**सब इंजीनियर संजय कुमार सक्सेना को जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन जाट ने लगाई फटकार**जल जीवन मिशन के बजट का बंदर बांट**बजट तो मिला लेकिन काम ना हुआ यह पैसा कहां गया???*एंकर,,,,,,जिला पंचायत कार्यालय में बैठक के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट एचपी के कर्मचारियों संजय कुमार सक्सेना पर भड़क पड़े प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा संचालित की जा रही जल जीवन मिशन से हर घर जल पहुंचने के दावे किए जा रहे हैं । उसकी पोल खोल हुई इस बैठक में नजर आ रही है ।Jjm में करोड़ों रुपए लगाने के बाद भी राजधानी भोपाल के आसपास के गांव में पानी नहीं पहुंच पाया है। इसी बात से नाराज मोहन सिंह जाट पीएचई के कर्मचारियों पर भड़क गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि दीपक गुर्जर ने आकर दोनों का बीच बचाव किया उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने पीएचई के कर्मचारियों से कहा है। कि जल्द ही यदि पानी नहीं पहुंचा तो वह अकेले ही धरने पर बैठेंगे इससे साफ जाहिर होता है। कि phe विभाग के कर्मचारी अपने काम के प्रति उनकी लापरवाही नजर आ रही है। मध्य प्रदेश में कई जिलों के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चडी हुई नजर आ रही है। केंद्र सरकार द्वारा दिए जा गए बजट का बंदर्भात होता हुआ दिखाई पड़ रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों