संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात
संत प्रेमानंद का विरोधमथुरा-वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद महाराज से अचानक वहां के स्थानीय लोग गुस्सा हो गए और डीएम ऑफिस पहुंच गए. गुस्सा होने के पीछे की वजह काफी हैरान कर देने वाली है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

वृंदावन के फेमस संत से मिलने पहुंचते हैं, जहां दूर-दूर से लोग प्रेमानंद महाराज की तारीफ करते नहीं ठकते, लेकिन मथुरा के ही लोग संत से नाराज हो गए हैं और डीएम के पास पहुंच गए. लोगों का आरोप है कि उन्होंने हमारी रातों की नींद छीन ली. जिसके बाद, बीती रात संत प्रेमानंद महाराज के कुछ अनुवाईयों की विरोध कर रहे लोगों से कहा सुनी हो गई. जिसके बाद धीरे-धीरे यह मामला मथुरा से लेकर देश तक में चर्चा का विषय बन गया. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है ?
मथुरा. प्रेमानंद महाराज को कौन नहीं जानता देश से लेकर विदेश तक के लोग वृंदावन के फेमस संत से मिलने पहुंचते हैं, जहां दूर-दूर से लोग प्रेमानंद महाराज की तारीफ करते नहीं ठकते, लेकिन मथुरा के ही लोग संत से नाराज हो गए हैं और डीएम के पास पहुंच गए. लोगों का आरोप है कि उन्होंने हमारी रातों की नींद छीन ली. जिसके
जानकारी के मुताबिक, वृंदावन संत प्रेमानंद महाराज के देर रति भ्रमण दर्शन के दौरान तेज आवाज में गाने बजाने और आतिशबाजी चलाने को लेकर स्थानीय लोग गुस्सा हो गए. इस मामले में सुनरख मार्ग स्थित एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के लोगों ने रात को बैठक की. जिसमें सभी ने गाने बजाने और आतिशबाजी चलाने पर रोक लगाने की मांग की. तभी अचानक इसी बीच संत प्रेमानंद महाराज के कुछ अनुवाई वहां पहुंच गए और विरोध कर रहे लोगों से कहासुनी करने लगे
आपको बताते चले कि इन दिनों संत प्रेमानंद महाराज राधा नाम के प्रचार प्रसार को लेकर काफी सुर्खियों में है. वह देर रात्रि में करीब 2:00 बजे छटीकरा रोड स्थित अपने आवास से परिक्रमा मार्ग में बने राधा कैली कुंज आश्रम तक पैदल जाते हैं, इस दौरान उनके अनुयायियों द्वारा सड़क पर फूल और रंगों से रंगोली तैयार की जाती है और मार्ग को रात से ही बंद कर दिया जाता है. इतना ही नहीं बड़े-बड़े साउंड सिस्टम के साथ भजन कीर्तन का म्यूजिक बजाते हुए चलते हुए उनके हजारों अनुवाई भी साथ होते हैं, जिससे देर रात में अपने घरों में सो रहे आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.