क़ानूनी मामलों में फंसे ट्रंप पर क्या राष्ट्रपति रहते भी जेल जाने का ख़तरा बना रहेगा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. कई हफ़्तों के चुनावी अभियान और कड़ी टक्कर के बाद रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है.
ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय पहुँचने वाले ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जिनके ख़िलाफ़ कई आपराधिक मामलों में फ़ैसला आना अभी बाकी है.
चूँकि ट्रंप के ख़िलाफ़ कई क़ानूनी मामले दर्ज होने के बावजूद वह एक बार फ़िर अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय में पहुँचने के लिए तैयार हैं. इसके चलते वहां अनसुलझी स्थिति पैदा हो गई है.
जब ट्रंप व्हाइट हाउस पहुँचेंगे, तो उनके सामने चार चुनौतियाँ होंगी. इनमें हर स्थिति के साथ क्या हो सकता है, उसे समझाने का प्रयास किया गया है