छत्तीसगढ़ में अब आजतक के पत्रकार के पूरे परिवार की हत्या, जमीन विवाद में माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काटा
छत्तीसगढ़ में मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब एक और पत्रकार के परिवार को निशाना बनाया गया है. जमीन विवाद में
छत्तीसगढ़ में मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब एक और पत्रकार के परिवार को निशाना बनाया गया है. जमीन विवाद में आज तक के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोपो के पूरे परिवार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उनके माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काट दिया. यह विवाद जमीन पर खेती को लेकर शुरू हुआ था जिसने खूनी रूप ले लिया.

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और पत्रकार के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई. सूरजपुर जिले में शुक्रवार को संपत्ति विवाद की वजह से आज तक के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोपो के पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई. कत्ल की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई.
मृतकों में पत्रकार संतोष के माता-पिता और भाई शामिल हैं. घटना दोपहर 1 बजे जगन्नाथपुर के खरगवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब संतोष के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, संतोष के परिवार और उनके रिश्तेदारों के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
शनिवार को खेत में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया जिसके बद संतोष के चाचा ने उनके माता-पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में संतोष के माता-पिता और भाई की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से उन्हें काट डाला.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जगन्नाथपुर गांव में पुस्तैनी जमीन पर खेती को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया. उमेश टोपो, नरेश टोपो (30 साल) अपनी मां बसंती टोपो (55 साल) और पिता माघे टोपो (57 साल) के साथ विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचे थे. इसी बीच दोपहर करीब एक बजे माघे टोपो के भाई के परिवार के 6-7 लोग भी वहां पहुंच गए.