डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में कुछ ही देर में सुनाई जाएगी सज़ा, क्या होगी जेल?

0

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ हश मनी मामले में शुक्रवार को न्यूयॉर्क की अदालत में सज़ा सुनाई जाएगी…..

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ हश मनी मामले में शुक्रवार को न्यूयॉर्क की अदालत में सज़ा सुनाई जाएगी. मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है.

डोनाल्ड ट्रंप वर्चुअली इस सुनवाई में शामिल हुए हैं.

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने शीर्ष अदालत से अनुरोध किया था कि क्या वो खुद पर हो रही सज़ा को रोक सकते हैं? इस पर सु्प्रीम कोर्ट के जजों ने 5-4 से फैसला सुनाते हुए ट्रंप के अनुरोध को खारिज कर दिया था.

ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में एक स्कैंडल से बचने के लिए पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के बदले में गुप्त रूप से पैसों का भुगतान किया था.

बीते साल मई में ट्रंप पर दोष साबित हुए थे. डैनियल्स ने ये दावा किया था कि उन्होंने ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध बनाए और ये बात छिपाने के लिए उन्हें 1 लाख 30 हज़ार डॉलर का भुगतान किया गया.

इस मामले की सुनवाई कर रहे जज जस्टिस जुआ मर्चैन पहले ही ये संकेत दे चुके हैं कि वो ट्रंप को जेल नहीं भेजेंगे.

ट्रंप अमेरिका के पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति या राष्ट्रपति हैं, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है.

क़ानूनी मामलों में फंसे ट्रंप पर क्या राष्ट्रपति रहते भी जेल जाने का ख़तरा बना रहेगा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *