नो हेलमेट नो फ्यूल’ नियम का फायदा उठा शख्स ने पेट्रोल पंप के बाहर खोला बिजनेस, लोग बोले- अब पैसा ही पैसा होगा

0

बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है। साथ ही, ऐसा करने से बाइकर का जीवन भी संकट में पड़ सकता है। ऐसे में सरकार ने ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ का नियम निकाला था। जिसका जनता अच्छे से पालन भी कर रही है। लेकिन कुछ जगहों पर लोगों ने इस नियम से ही बिजनेस आइडिया बना लिया।

जी हां, इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स 5 रुपये दो, हेलमेट लो की आवाज लगाता नजर आता है। उसका यह बिजनेस देख इंटरनेट यूजर्स भी शॉक्ड है। जिन्हें यह नियम नहीं पता, वो एक बार के लिए सोच रहे हैं कि आखिर हेलमेट इतना सस्ता कैसे मिल रहा है। जबकि कुछ यूजर्स मौज लेते हुए हेलमेट देने वाले शख्स की कमाई की तुलना अंबानी से भी कर रहे हैं

5 रुपये दो, हेलमेट लो…इस वीडियो में एक शख्स को 5 रुपये दो, हेलमेट लो कहते सुना जा सकता है। दरअसल, वो शख्स यहां हेलमेट बेच नहीं रहा है। बल्कि वह तेल भराने आए कस्टमर को पेट्रोल भराने तक के लिए 5 रुपये में हेलमेट बेच रहा है। जब लोग पेट्रोल भराकर आ रहे है, तो वह उसे हेलमेट वापस करते भी दिखाई दे रहे हैं। इस प्रकार लगातार दो पहिया वाले उससे रेंट पर मात्र पेट्रोल भराने के लिए हेलमेट ले रहे हैं। इस क्लिप में शख्स माइक लेकर अपना बिजनेस बेचता नजर आता है। इस दौरान जितने भी लोग बिना हेलमेट के होते है। वह उसकी सेवा लेकर उसे 5 रुपये देते हैं। X पर इस वीडियो को @VishalMalvi_ नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- नया बिजनेस आइडिया ढूंढ लिया गया है। अब यह आदमी जल्द ही अंबानी से भी अमीर होगा

यूजर्स 5 रुपये में पेट्रोल भराने के लिए हेलमेट दे रहे शख्स पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वहां पंप के बोर्ड पर लिखा होगा कि हेलमेट के बिना तेल नहीं देंगे और ये यहां बिजनेस खोलकर बैठे है। दूसरे यूजर ने कहा कि इस धंधे में दोनों का एक दूसरे पर भरोसा बेहद जरूरी है। तीसरे यूजर ने लिखा कि इस बिजनेस में तो कभी पैसा आना बंद ही नहीं होगा। चौथे यूजर ने कहा कि यह तो किसी सोशल सर्विस जैसा लगता है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *