थाना अवधपुरी ###थाना अवधपुरी पुलिस ने 69 लीटर देशी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 69.लीटर देशी शराब सहित थाना अवधपुरी के बदमाश को किया गिरफ्तार###

0

प्रेस विज्ञप्ति, थाना अवधपुरी *थाना अवधपुरी पुलिस ने 69 लीटर देशी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ###69.लीटर देशी शराब सहित थाना अवधपुरी के बदमाश को किया गिरफ्तार ###

घटना की सूचना तंत्र के माध्यम से हुआ खुलासा#### घुमने फिरने और नशे के शौक को पुरा करने के लिये बदमाश अबैध रुप से बेचता था देशी शराब ### अवैध शराब विक्रय करने वालो की धरपकड़ के विरूद्ध प्रभावी एवं कारगर कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस

उपायुक्त जोन-02 डॉ. संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री गौतम सोलंकी के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा नगर संभाग श्रीमति अदिती बी सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह परिहार के नेतृत्व मे थाने के सूचना तंत्र को मजबूत किया गया । जिसके तारतम्य मे सूचनातंत्र की सूचना पर निम्नानुसार कार्यवाही की गयीः- घटनाक्रमः-

दिनांक 25/07/25 को थाने पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बी0डी0ए0 कालोनी अवधपुरी भोपाल का बदमाश गुड्डू बाथम उर्फ खेमचन्द्र धोसले अपने घर के पास अवैध रुप से शराब बेच रहा है कि सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाने से सउनि जसबंत सिंह चंदेल, प्र.आर. 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. 2354 सोहन बोरासी, आर, 3633 सतीष गुर्जर, आर.3457 भूपेन्द्र उईके,आर. 3009 पलक राज चौधरी को थाना मोवाइल से रवाना किया गया जिनके द्धारा गवाहान राजू गौर एवं चन्द्र प्रताप सिंह को मुखबिर से प्राप्त सूचना से अवगत कराया गया जिन्हे साथ लेकर म.न. 2/113 बीडीए कालोनी अवधपुरी भोपाल के पास पहुचा जहां पर खडा बदमाश गुड्डू पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ एवं राहगीर गवाहान की सहायता से घेराबंदी कर पकडा गया बदमाश गुड्डू बाथम उर्फ खेमचन्द घोसले पिता स्व. गनपत घोसले उम्र 25 साल निवासी म.न. 2/113 बीडीए कालोनी आगनबाडी के पास अवधपुरी भोपाल से अबैध मदिरा के बारे में पुछने पर उसके द्वारा खुद के मकान के बाजू में खाली पडे प्लाट में बनी लेट्रिन में रखी अबैध देशी मदिरा प्लेन की कुल 8 पेटी रखना बताया जिस स्थान की

गवाहानो के समक्ष तलाशी ली गई जहां पर 8 पेटी अबैध रुप से देशी मदिरा रखी होना मिला जिसमें कुल 384 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन क्वाटर 180 एमएल शीलबंद (कुल 69 लीटर 120 मि.ली.) कीमती करीवन 28,800 रूपये के मिले जिसके रखने संबंधी वैध कागजात नही होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से मौके परमुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त कर आरोपी उर्फ गुड्डू बाथम उर्फ खेमचन्द्र धोसले को मौके पर ही गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसके बाद जप्त मदिरा व आरोपी को थाना लाकर असल अपराध क्रमांक-127/25 धारा-34(2) आवकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार आरोपी – 1- खेमचंद्र घोसेले उर्फ गुड्डू बाथम पिता गनपत घोसेले उम्र 24 साल निवासी म.न. 2/113 बीडीए कालोनी अवधपुरी भोपाल 2-शिक्षा – 10 वी 3-व्यवसाय – प्राईवेट काम अपराधिक रिकार्डः-क्र0 अप क्र0 धारा थाना1 75/2019 294,323,506,34,324,325,326 भादवि अवधपुरी 2 139/2020 294,323,325,427,341,506,34 भादवि अवधपुरी 3 507/2020 4ए सट्टा एक्ट अवधपुरी 4 79/2021 4ए सट्टा एक्ट अवधपुरी5 171/2023 34 आवकारी अवधपुरी6 228/2023 294,323,506,34 भादवि अवधपुरी 7 249/2024 34(1) आवकारी अवधपुरी 8 74/2025 125,296,351(3),3(5) अवधपुरी09 145/2025 296,336,324(2),3(5) बीएनएस बैरागढ़10 127/2025 34(2) आवकारी अधिनियम अवधपुरी विशेष भूमिका- निरीक्षक रतन सिंह परिहार थाना प्रभारी थाना अवधपुरी भोपाल उनि संजय कुमार सिंह, सउनि जसवंत सिंह चंदेल ,सउनि देवेन्द्र सिंह नरवरिया , प्र.आर. 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. 2354 सोहन बोरासी, आर, 3633 सतीष गुर्जर, आर.3457 भूपेन्द्र उईके, आर. 3009 पलक राज चौधरी आर 4661 नितिन पाली की विशेष भूमिका रही ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों