थाना गौतम नगर नगरीय पुलिस जिला भोपाल//*थाना गौतम नगर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर लूट के आरोपी गिरफ्तार* *लूट का मशरुका एक मोटर सायकिल ,दो मोबाइल फोन कीमती करीबन एक लाख पचास हजार रुपये का मशरुका बारामद
//प्रेस नोट, थाना गौतम नगर नगरीय पुलिस जिला भोपाल//*थाना गौतम नगर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर लूट के आरोपी गिरफ्तार* *लूट का मशरुका एक मोटर सायकिल ,दो मोबाइल फोन कीमती करीबन एक लाख पचास हजार रुपये का मशरुका बारामद**परिचित जुनेद निकला लूट का मास्टर माइंड**//थाना गौतम नगर पुलिस द्वारा लूट का मशरुका एक नग मोटर सायकिल ,दो मोबाइल फोन कीमती एक लाख पचास हजार रुपये सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार //*घटना का विवरणः- दिनाँक 25/07/25 को फरियादी मौजीलाल यादव पिता साहब लाल यादव उम्र-32 साल नि.ग्राम चिखली रयैत थाना बिजादेही जिला बैतूल हाल नि. शुक्ला हाउस के सामने किराये का कमरा शहंशाह गार्डन थाना अशोका गार्डन भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट लिखवाई कि मैं काम्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा हूँ दिनाँक 24/07/2025 के रात्रि लगभग 11/00 बजे मेरी होण्डा साईन मो.सा. व सेमसंग कंपनी का मोबाइल अज्ञात आरोपी द्वारा लूट कर ले जाने कि रिपोर्ट पर अप.क्रं. 379/25 धारा 309(4) बी.एन.एस. 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया । घटना की सूचना तत्समय वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । • वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की पकड़कर कर लूट की रकम बरामद करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है। उक्त दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इकबाल जोन 03 एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमति शालिनी दीक्षित जोन 03 एवं सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज संभाग श्री राकेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना गौतमनगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई । • थाना गौतमनगर की टीम द्वारा विशेष मुखविर तंत्र विकसित करते हुये ह्यूमन इंटीजेंस के आधार पर जुनेद खान पिता मो.अतीक खान उम्र 22 साल निवासी मं.नं.327 मस्जिद सईद के पास फिजा कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल एवं शमीम अली पिता मो.कलीम उम्र 19 साल निवासी वकील कालोनी जमील मस्जिद के पास थाना निशातपुरा भोपाल को अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ करते हुये आरोपी जुनेद से दो मोबाइल फोन एवं आरोपी शमीम से लूटी गई मो.सा. बरामद कर आरोपियो को मान.न्यायालय पेश किया गया है । *गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम-* पताः- 1.जुनेद खान पिता मो.अतीक खान उम्र 22 साल निवासी मं.नं.327 मस्जिद सईद के पास फिजा कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल । 2.शमीम अली पिता मो.कलीम उम्र 19 साल निवासी वकील कालोनी जमील मस्जिद के पास थाना निशातपुरा भोपाल सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई टीम में उनि. गोपाल सिंह , उनि.अरविंद जाट ,प्रआर.501 शाहिद खान ,प्रआर.997 विनोद सिसोदिया ,आर.2968 देवीप्रसाद खरे , प्रआर.387 राजेन्द्र पटेल ,आर.577 मो.शादाब ,आर.1607 महावीर ,आर.2317 राकेश ठाकुर ,आर.1273 राहुल राजपूत का विशेष सराहनीय कार्य रहा ।