माननीय श्री नरेंद्र शिवाजी राव पटेल जी राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा व शिक्षा भोपाल (मध्यप्रदेश)को मांग पत्र सौपा

मांग पत्र दिया
दिनांक 11/8/2025
माननीय श्री नरेंद्र शिवाजी राव पटेल जी
राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा व शिक्षा भोपाल (मध्यप्रदेश)
होटल मरियम एमपी नगर भोपाल में NMOPS नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जिला इकाई भोपाल द्वारा माननीय राज्य मंत्री जी पुराने पेंशन बहाली का मांग दिया गया माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिए इस पर विचार किया जाएगा मांग पत्र देते समय उपस्थित सुरसरि प्रसाद पटेल जिला अध्यक्ष NPS भोपाल माखन सिंह परमार जय सिंह पटेल महासचिव आरके शर्मा अन्य विभाग के एनपीएस कर्मचारी साथी उपस्थित थे
जिला अध्यक्ष सुरसरि पटेल और उनके साथियों के द्वारा मंत्री जी को अपना मार्ग पत्र सोपा गया मंत्री जी ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि आपकी मांग मेरी

जिला भोपाल एनपीएसNPS कर्मचारी द्वारा यह निर्णय लिया गया है की भोपाल के सभी विभागों के एनपीएस अधिकारी, कर्मचारी , व शिक्षक के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और देश के प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड के माध्यम से लिखकर पांच सूत्री मांग पुरानी पेंशन बहाली मांग पत्र पहुंचाया जाएगा लगभग 25000 कार्ड लिखे जाएंगे। सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व शिक्षक से निवेदन करते हैं कि हर NPS कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन बहाली के लिए पांच कार्ड जरूर लिखें।(1) 2004 के बाद नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों की पुरानी पेंशन लागू हो (2) NPS धारी मृतक शासकीय सेवा के आश्रित परिवारों को पेंशन स्कीम लागू हो। (3) प्रथम नियुक्ति दिनांक से शिक्षकों सेवा अवध की गणना एवं ग्रैजुएल्टी अवकाश नगदी कारण और शिक्षकों की वरिष्ठता प्रदान की जाए।(4)” UPS” नहीं सरकार “OPS “लागू करें(5)ई-अटेंडेंस व्यवस्था को सरली कारण किया जाए ।🙏 नोट:-सभी एनपीएस कर्मचारी साथियों से निवेदन है कि अपने बुढ़ापे को सुरक्षित और किसी के सामने हाथ ना फैलाना पडे लिए जरूर पांच कार्ड लिखें और पोस्टकार्ड लिखकर बॉक्स में डालते हुए फोटो जरूर लेकर व्हाट्सएप में फॉरवर्ड करने का कष्ट करें ।।सुरसरि प्रसाद पटेल जिला अध्यक्ष भोपाल NPS 97550044माखन सिंह परमार कार्यवाहक अध्यक्ष जिला भोपाल
जिला अध्यक्ष सुरसरि पटेल जी के द्वारासभी एनपीएस कर्मचारी साथियों से निवेदन है कि अपने बुढ़ापे को सुरक्षित और किसी के सामने हाथ ना फैलाना पडे लिए जरूर पांच कार्ड लिखें और पोस्टकार्ड लिखकर बॉक्स में डालते हुए फोटो जरूर लेकर व्हाट्सएप में फॉरवर्ड करने का कष्ट करें ।।सुरसरि प्रसाद पटेल जिला अध्यक्ष भोपाल NPS