श्नाक 6/9/2025 को प्रगतिशील नगर निगम कर्मचारी कल्याण समिति एव NMOPS नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के द्वारा स्वर्गीय श्री कृष्ण मोदी जी स्वतंत्रता सेनानी सम्मान दिनांक 6/ 9 25 कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है

0

1000060923-1.jpg

श्नाक 6/9/2025 को प्रगतिशील नगर निगम कर्मचारी कल्याण समिति एव NMOPS नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के द्वारा स्वर्गीय श्री कृष्ण मोदी जी स्वतंत्रता सेनानी सम्मान दिनांक 6/ 9 25 कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रघु ठाकुर जी के हाथों सम्मान दिया जाएगा कार्यक्रम के विशेष अतीतश्री अनिल बाजपेई ,श्री अजय नीलू श्रीवास्तव श्री श्याम सुंदर शर्मा श्री बलवंत सिंह श्री गजेंद्र कोठारी श्री गणेश दत्त जोशी श्री वीरू शर्मा श्री सुधीर नायक श्री चंद्रशेखर परसाई श्री महेंद्र शर्मा श्री अरुण वर्मा कार्यक्रम में भोपाल जिला के सभी कर्मचारी नेता उपस्थित होंगे प्रगतिशील नगर निगम कल्याण समिति NMOPS नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जिला भोपाल प्रथम पुरस्कार समिति द्वारा निर्णय लिया गया स्वर्गी श्री कृष्णा मोदी जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम सम्मान दिया जाएगाऐसे कर्मचारियों एवं मजदूर श्रमिक के हकों के लिए सदैव अपनी आवाज को बुलंद करते हुए शासन और प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं

।उन कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा समिति ने निर्णय लिया प्रथम वर्ष 21 कर्मचारियों सम्मान पत्र दिया जाएगाकार्यक्रम :-स्थल नाइन मसाला एमपी नगर समय: दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा श्रीमान जी से निवेदन है पेपर में प्रकाशित करने का कष्ट करें धन्यवादसुरसरि प्रसाद पटेल अध्यक्ष NMOPS नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जिला,भोपाल।9755004486

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों