###CM मोहन यादव का कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में तैनात अधिकारियों के लिए “पंच सूत्र भोपाल। ###

0

CM मोहन यादव का कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में तैनात अधिकारियों के लिए “पंच सूत्र”…*भोपाल। (मंथन पर वरिष्ठ पत्रकार।सावधान नुमाइंदारो आ रहा है कमल द्वार।डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश में इन दिनों अपने सख्त फैसलों और उनके क्रियान्वयन को लेकर उज्जैन के सम्राट महाराजा विक्रमादित्य की प्रेरणा से प्रेरित पाए जाते हैं। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मसूरी अकादमी से सीख कर आए ब्यूरोक्रेसी के नुमाइंदारो को कसने का काम प्रदेश के सम्राट डॉक्टर मोहन यादव ने मंगलवार को किया। प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को समझाइए देते हुए इस मंथन में उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में इसी बात पर मंथन किया जाए कि शासन व्यवस्था को ओर अधिक सहज, सरल, बेहतर, पारदर्शी और विकेंद्रीकृत कैसे बनाया जाए ताकि इस पंच सूत्र के साथ डबल इंजन की सरकार का लाभ अधिक शीघ्रता से जनता के बीच पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिर जोर देते हुए अपने संबोधन में पंच सूत्र का फार्मूला मसूरी के नुमाइंदारो को दिया। उन्होंने कहा कि जनता, मीडिया, जनप्रतिनिधि और शासन, प्रशासन से निरंतर आत्मीय संबंध बनाने की जरूरत है। मैं समझता हूं कि यह पंच सूत्र प्रदेश के विकास के लिए विकास र

थ के रूप में साबित होंगे ।

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, भोपालमध्य प्रदेश शासनसमाचार*कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 7 और 8 अक्टूबर को**पुलिस अधिकारी भी होंगे शामिल*भोपाल: 06 अक्टूबर 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू होगी। कान्फ्रेंस में पुलिस आईजी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में प्रत्येक क्षेत्र में राज्य सरकार की प्राथमिकताएं बतायी जायेंगी। राज्य सरकार के विजन के अनुरूप केन्द्र और राज्य सरकार की क्षेत्रीय प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ 5 और कमजोर 5 जिलों की समीक्षा की जायेगी। कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों के सुझावों पर ध्यान केन्द्रित कर आने वाली विशिष्ट समस्याएं और मुद्दे तथा जिला स्तर पर उस क्षेत्र के साथ अन्य किसी क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए नवाचार पर चर्चा की जायेगी। कॉन्फ्रेंस में 8 सेक्टर होंगे और प्रत्येक सेक्टर के लिए 75 मिनट का सत्र समय रखा गया है।-0-क्रमांक/1115/023संजंका

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों