बैतूल तहसील के पटवारी हल्का हनोतिया में किसी मालवीय और अग्रिहोत्री द्वारा काटी जा रही खसरा नंबर 20 की अवैध कालोनी और इसके साथ ही हमलापुर स्थित खसरा नंबर 338/2 की अवैध कालोनी
बैतूल तहसील के पटवारी हल्का हनोतिया में किसी मालवीय और अग्रिहोत्री द्वारा काटी जा रही खसरा नंबर 20 की अवैध कालोनी और इसके साथ ही हमलापुर स्थित खसरा नंबर 338/2 की अवैध कालोनी में एसडीएम द्वारा पूर्व में डायवर्सन आरआई को एफआईआर दर्ज कराने और प्रबंधन में लिए जाने के निर्देश दिए जा चुके है? इन निर्देशों के बाद एसआईआर की वजह से मामला ठंडे बस्ते में चला गया था, लेकिन अब फिर उक्त दोनों अवैध कालोनियों में एफआईआर को लेकर कागजी कसरत शुरू हो गई है? बताया गया कि खसरा नंबर 20 की अवैध कालोनी को लेकर टीएनसीपी और पंजीयक द्वारा अपनी-अपनी रिपोर्ट भेज दी गई है, वहीं एसडीएम द्वारा अवलोकन के बाद उक्त कालोनी के मामले में तो त्वरित एक्शन होगा। बताया जा रहा है कि एसडीएम के स्पष्ट निर्देश है कि अवैध कालोनियों को लेकर हल्के के पटवारी से लेकर अन्य अमला तुरंत एक्शन ले? ऐसा ना हो कि एक बार प्लॉट बिक जाए फिर कार्रवाई हो? उनका कहना है कि प्लॉट बिकने के पहले ही इस तरह की अवैध कालोनी के मामले में हल्का पटवारी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दे? हनोतिया की खसरा नंबर 20 की अवैध कालोनी में पटवारी आर के अमझरे ने 12 नवम्बर को ही अपना प्रतिवेदन दे दिया था और उसके बाद ही टीएनसपी और उपपंजीयक से रिपेर्ट मांगी थी? जो अब एसडीएम कार्यालय पहुंच चुकी है।
– पिछले तीन वर्ष से टल रहा है खसरा नंबर 338/2 में एफआईआर का मामला…
हमलापुर क्षेत्र की खसरा नंबर 338/2 की कबीरधाम नामक अवैध कालोनी में पिछले तीन वर्ष से एफआईआर को लेकर एसडीएम कार्यालय में मामला टलते आ रहा है? पूर्व एसडीएम राजीव कहार तो अपने बैतूल कार्यकाल के दौरान लगभग एक दर्जन बार इसमें एफआईआर के निर्देश दे चुके थे, लेकिन वर्तमान एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उक्त कालोनी के मामले में तत्काल एक्शन होना चाहिए और इसलिए इस कालोनी में एफआईआर के लिए भी पंजीयक और टीएनएसपी से रिपोर्ट मांगी गई है? एसडीएम कार्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार आने वाले एक दो दिनों में रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर के लिए प्रतिवेदन बना दिया जाएगा।
बैतूल 17 दिसंबर 2025
