​मध्य प्रदेश के कुटीर उद्योग विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांसाहारी स्नैक्स परोसे जाने को

0

​मध्य प्रदेश के कुटीर उद्योग विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांसाहारी स्नैक्स परोसे जाने को

प्रेस वार्ता में ‘नॉनवेज’ पर हंगामा; कांग्रेस ने पूछा- कहां गया शिवराज सरकार का प्रतिबंध?भोपाल | 28 दिसंबर 2025मध्य प्रदेश के कुटीर उद्योग विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांसाहारी स्नैक्स परोसे जाने को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इसे सरकारी नियमों का उल्लंघन बताते हुए भाजपा सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया है।मुख्य बिंदु और विवाद का कारण:नियमों की अनदेखी: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (विचार विभाग) के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आपत्ति जताई कि राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि किसी भी शासकीय आयोजन में मांसाहार नहीं परोसा जाएगा (केवल विदेशी मेहमानों को छोड़कर)। इसके बावजूद मंत्री दिलीप जायसवाल की प्रेस वार्ता में मांसाहारी नाश्ता दिया गया।पत्रकारों का हंगामा: बताया जा रहा है कि आयोजन में कीमा वडा पाव और फिश कटलेट परोसे गए थे। जानकारी के अभाव में इनका सेवन करने के बाद कई महिला पत्रकारों ने ‘धर्म भ्रष्ट’ होने की बात कहते हुए आयोजन स्थल पर हंगामा किया।अनावश्यक खर्च: गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि कम बजट वाले विभाग ने अपनी 2 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए सबसे महंगा और विवादास्पद नाश्ता खिलाकर नियमों की धज्जियां उड़ा दी हैं।कांग्रेस का तीखा हमलाभूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा की दोहरी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा:”भाजपा अंडे के खिलाफ तो सड़कों पर जुलूस निकालती है, लेकिन अपने जलसों में गुपचुप तरीके से नॉनवेज खिला रही है। शाकाहार का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार का छद्म चेहरा आज उजागर हो गया है।”सरकार से की गई मांग:कांग्रेस ने इस मामले में सरकार से तीन मुख्य सवाल पूछे हैं:मांसाहारी भोज के संबंध में सरकार की वर्तमान स्पष्ट नीति क्या है?इस लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के लिए कौन से अधिकारी या लोग जिम्मेदार हैं?सरकार दोषियों पर क्या और कब कार्यवाही करेगी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों