बिना लाइसेंस चल रहे क्लिनिक को किया बंद, निरीक्षण के दौरान नदारद मिला चिकित्सक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल कार्यालय द्वारा निजी अस्पतालों और क्लिनिक्स की जांच निरंतर की जा रही है। मंगलवार को भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में चल रहे अलशिफा क्लिनिक को बिना पंजीयन संचालित करने पर बंद करवाया गया है। क्लीनिक पर डॉ आर डब्ल्यू बक्शी, एम डी मेडिसिन का बोर्ड प्रदर्शित पाया गया।
निरीक्षण के समय दोपहर 2.00 बजे क्लीनिक में अकरम खान नामक युवक उपस्थित मिला। उन्होंने बताया कि डॉ बक्शी नियमित रूप से क्लीनिक में नहीं आते हैं । निरीक्षण दल को क्लीनिक में एलोपैथिक दवाइयां, ड्रिप सेट, सिरिंज, इंजेक्शन वायल भी मिले। क्लीनिक का पंजीयन एवं लाइसेंस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में नहीं होने पर निरीक्षण टीम द्वारा क्लीनिक बंद रखने की चेतावनी दी गई है। पुलिस विभाग, ड्रग कंट्रोलर एवं प्रशासन को भी सूचना दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में अलग अलग स्थानों पर चिकित्सा व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों की डिग्री, चिकित्सा पद्धति, काउंसिल का पंजीयन, मप्र उपचार्यगृह एवं रूज़ोपचार संबंधी स्थापना अधिनियम, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम, गुमास्ता लाइसेंस की जांच की जा रही है। इन क्लिनिक्स पर विभाग की टीम नजर रख रही है।