भारतीय डाक विभागमुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश डाक परिमंडल भोपालभोपाल,दिनाँक .10.2025प्रेस विज्ञप्तिराष्ट्रीय डाक सप्ताह 6 से 10 अक्टूबर का आयोजनमध्यप्रदेश डाक परिमंडल, भोपाल द्वारा द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक “राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया

भारतीय डाक विभागमुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश डाक परिमंडल भोपालभोपाल,दिनाँक .10.2025प्रेस विज्ञप्तिराष्ट्रीय डाक सप्ताह 6 से 10 अक्टूबर का आयोजनमध्यप्रदेश डाक परिमंडल, भोपाल द्वारा द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक “राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान परिमंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य नागरिकों को डाक सेवाओं की बिबिधता, विश्वसनीयता एवं आधुनिकता से अवगत कराना है।9 अक्टूबर को “विश्व डाक दिवस’ (World Post Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सन 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना हुई थी। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य जनता के दैनिक जीवन में डाक की भूमिका प्रसार करना है, साथ ही वैश्विक,

सामाजिक और इलेक्ट्रॉनिक विकास में डाक सेवाओं के योगदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस वर्ष विश्व डाक दिवस की थीम है “#Post for People: Local Service, Global Reach” अर्थात् “जनता के लिए डाक: स्थानीय सेवा, वैश्विक पहुंच” । -इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह को डाक प्रौद्योगिकी के उन्नयन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो आधुनिकीकरण और नवाचार के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान निम्नानुसार गतिविधियाँ आयोजित की गई :-• – – 6 अक्टूबर 2025 टेक्नोलॉजी दिवस इस दिन विभाग की नवीन टेक्नोलॉजी APT 2.0 की नई तकनीक के संबंध में ग्राहकों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्विज़ का आयोजन भी किया गया- 7 अक्टूबर, 2025 वित्तीय समवेशन दिवस- इस दिन सभी गावों/ कस्बों में कैंप आयोजित किए गए जिसमें डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा, बचत बैंक एवं आईपीपीबी के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों जानकारी दी गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में कुल 8452 बचत खाते खोले गए। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना के 3179 खाते शामिल हैं।
– 8 अक्टूबर, 2025 फिलैटली एवं नागरिक केंद्रित सेवा दिवस- इस दिन ‘फिलैटली दिवस’ मनाया गया तथा स्कूलों में ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही डाकघरों में आधार एनरोलमेंट / अद्यतनीकरण कैंप लगाए गए। इस अवसर पर कैंसिलेशन कैचट भी जारी किया गया।. 9 अक्टूबर, 2025 रोपण किया गया एवं – – •विश्व डाक दिवस इस दिन ‘एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधा पोस्टोथोन के नाम से रैलियाँ आयोजित की गई।. 10 अक्टूबर, 2025 – – ग्राहक दिवस इस दिन मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। ग्राहक सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं

प्रेस वार्ताओं का आयोजन भी किया जा रहा है।डाक सप्ताह के दौरान समस्त डाक संभागों तथा क्षेत्रीय कार्यालय में विशेष कार्यक्रम, ग्राहक सम्मेलन, डाक बचत योजनाओं एवं डाक जीवन बीमा योजनाओं के प्रचार- प्रसार, फिलैटली प्रदर्शनी, जागरूकता रैलियाँ तथा डिजिटल सेवाओं जैसे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पोस्ट ऑफिस पासबुक, इंडिया पोस्ट वेबसाइट और मोबाइल ऐप के प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।डाक विभाग ने पारंपरिक डाक सेवाओं के साथ-साथ आधुनिक डिजिटल सेवाओं को भी अपनाया है। ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक पहुंच के साथ, भारतीय डाक विभाग आज डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेशन के उद्देश्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है।राष्ट्रीय डाक सप्ताह न केवल डाक सेवाओं की ऐतिहासिक परंपरा का उत्सव है, बल्कि यह नागरिकों के प्रति डाक विभाग की प्रतिबद्धता, विश्वसनीयता और सेवा भावना का प्रतीक भी है।सहायक निदेशक (ग्राहक संतुष्टि एवं एसबी) परिमंडल कार्यालय भोपालभोपालप्रति,संपादक कामदगिरी द्विवेदी