प्रयागराज जा रहे हैँ लोग नागपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, नरसिंगपुर से जबलपुर होते हुए प्रयागराज जा रहे हैँ उन्हें फिर से बड़े जाम का सामना करना पड़ सकता है।यदि आप आने वाले दिनों मे प्रयागराज की यात्रा इस रूट से कर रहे हैँ तो जाम की स्थिति मे निम्नलिखित रास्तों से बिना जाम के प्रयागराज पहुंच सकते हैँ।

0

*हर हर गंगे*

जो लोग नागपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, नरसिंगपुर से जबलपुर होते हुए प्रयागराज जा रहे हैँ उन्हें फिर से बड़े जाम का सामना करना पड़ सकता है।यदि आप आने वाले दिनों मे प्रयागराज की यात्रा इस रूट से कर रहे हैँ तो जाम की स्थिति मे निम्नलिखित रास्तों से बिना जाम के प्रयागराज पहुंच सकते हैँ।? यदि आपकों जबलपुर और कटनी के बीच जाम मिलता है तो आप निम्नलिखित रूट कों फॉलो करें ✅✅✅ *जबलपुर -> सिहोरा -> रायपुरा -> मुहन्द्र -> पवई -> नागोद -> सतना -> कोटर -> सेमरिया -> अतरैला -> बरगढ़ -> शंकरगढ़ -> जसरा -> प्रयागराज।??यदि आपको कटनी से जाम मिलता है, तो अंदर के रास्ते से जाने का रूट इस प्रकार रहेगा ✅✅✅ *कटनी -> पवई -> नागोद -> सतना -> कोटर -> सेमरिया -> अतरैला -> बरगढ़ -> शंकरगढ़ -> जसरा -> प्रयागराज।*❌❌❌यदि मैहर से जाम लगता है तो निम्नलिखित रूट से जा सकते हैँ ✅✅✅ *मैहर -> सतना -> कोटर -> सेमरिया -> अतरैला -> बरगढ़ -> शंकरगढ़ -> जसरा -> प्रयागराज।*❌यदि रीवा मे जाम की स्थिति होती है तो निम्नलिखित रूट ले सकते हैँ✅✅✅ *रीवा -> सिरमौर -> अतरैला -> बरगढ़ -> शंकरगढ़ -> जसरा -> प्रयागराज।*कोशिश करें की अंदर के रास्तों मे दिन मे यात्रा करें। रात होने की स्थिति मे जाम मे फसे हुए लोगों से बात करके 2-3 गाड़ियों मे साथ साथ चलें। इस रूट से प्रयागराज जाने मे परिस्थिति के अनुकूल 50-80 km का अंतर आता है।मैप का इस्तेमाल सावधानी से करें, मैप मे अंदर के रूट से जाने पर सीधे प्रयागराज ना डालें क्युकी ऐसा करने पर मैप shortest रूट दिखता है, जो आपको जाम वाले रास्ते पर वापस ले जायेगा । मैप कों ऊपर लिखें रूट के अनुकूल ही फॉलो करें। यदि आप या आपके कोई मित्र, नाते रिस्तेदार आने वाले दिनों मे प्रयागराज जा रहे हैँ तो उन्हें ये मैसेज जरूर भेजें। आपकी यात्रा मंगलमय हो, हर हर गंगे।A – sihora B – Raipura C – pawai D – satna E – atraila F – bargad G – Shankargarh H – prayagraj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *